Next Story
Newszop

पात्र दिव्यांगाें को 27 मई मिलेंगे सहायक उपकरण

Send Push

फतेहपुर, 23 मई . जिले में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को एडिप योजनान्तर्गत एवं वृद्ध नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत आने वाली 27 मई को आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे.

यह जानकारी जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शुक्रवार काे दी. उन्हाेंने बताया कि दिव्यांगाें काे ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, ब्लाइन्ड स्टिक, कान की मशीन, कैलीपर्स चस्मा, कृत्रिम दांत, ट्राइपॉड, सरवाइकल कॉलर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे.

उन्हाेंने बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से फरवरी माह से मई 2025 तक परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जा चुका है. इस परीक्षण शिविर में पंजीकृत लाभार्थियों को 27 मई से आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले की उपस्थिति में ग्राम रामीपुर भखरना खागा से किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम एवं विकासखण्ड वार सहायक उपकरणों के वितरण किया जायेगा.

————

/ देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now