रामगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) .
रामगढ़ जिले में भारी बारिश ने बड़ा नुकसान किया है. चक्रवार्ती तूफान
मोंथा के असर के कारण पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से खेतों में लगी फसल क्षतिग्रस्त हो गई. मोंथा तूफान ने किसानों को बड़ा झटका दिया है. रामगढ़ जिले का गोला और दुलमी प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं इलाकों में हुआ है. खेतों में लगी फसल को किसान निकाल भी नहीं पाए. जो फसल बाजारों में गया था, उसमें भी किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
56.3 एमएम बारिश दर्ज,
रामगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे में 56.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक शशिकांत चौबे ने बताया कि अगले दो दिनों तक भी खराब मौसम की मार झेलनी पड़ सकती है. इस बारिश के कारण किसानों की खड़ी और कटी हुई धान की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. खेतों में पानी भर जाने से कटाई के लिए तैयार खड़ी धान की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो गई हैं. जिन किसानों ने अपनी फसलें खेतों में सुखाने के लिए रखी थीं, वे भी अब सड़ने लगी हैं.
खरीफ को क्षति, रबी फसल पर लगा ग्रहण
चक्रवाती तूफान से जिल में व्यापक असर है. बारिश और तेज हवा से खरीफ की धान और अरहर की फसल खराब हो गई है. रबी की फसल चना, मसूर, मटर, गेंहू, सरसों का अंकुरण प्रभावित हो रहा है. रोग लगने की भी संभावना जताई गई है. बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में भी चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

अब कम अटेंडेंस की वजह से एग्जाम देने से नहीं रोका जाएगा... दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया निर्देश

Bitcoin Return: जिसे समझते थे 'घोटाला', उसी ने दिया 300% रिटर्न... एक्सपर्ट ने समझाया बिटकॉइन और पेटीएम के शेयर में अंतर

जनरल बोगी में चढी थी दो महिलाएं, वॉशरूम से निकलने पर शराबी ने किया ऐसा कि खौल जाएगा आपका खून

महागठबंधन में पप्पू सच बोल नहीं सकता और टप्पू सही देख नहीं सकता, बिहार चुनाव में योगी का खुल्लमखुल्ला चैलेंज

ICAI CA Result 2025 Out: ये रहा सीए सितंबर रिजल्ट का Direct Link, फाउंडेशन में 14.78% कैंडिडेट्स हुए पास





