Next Story
Newszop

हिसार : प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का शुभारंभ करके प्रदेश को दिया तोहफा : डॉ. आशा खेदड़

Send Push

हरियाणा को पहला एयरपोर्ट मिलना हर नागरिक के लिए स्वर्णिम पल

एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही विपक्ष के लोगों को मिला करारा जवाब

हिसार, 14 अप्रैल . भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने प्रधानमंत्री

नरेन्द्र मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने व अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट

को झंडी दिखाकर रवाना किए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहला

एयरपोर्ट मिलना प्रदेश के लिए स्वर्णिम पल है और हर नागरिक के लिए खुुशी की बात है.

डॉ. आशा खेदड़ ने साेमवार काे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से

उड़ान को झंडी दिखाकर जहां प्रदेश को तोहफा दिया है वहीं विपक्ष को भी करारा जवाब दिया

है. जो विपक्ष कह रहा था कि यहां से हवाई जहाज नहीं उड़ेगा, वे इन हवाई जहाजों का शैड़यूल

देखकर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछ सकते हैं कि हवाई जहाज उड़ा या नहीं. उन्होंने

कहा कि हिसार हवाई अड्डा शुरू होने के साथ ही विपक्ष को करारा जवाब मिल गया है, अब

विपक्ष को चाहिए कि वह नकारात्मकता की राजनीति छोड़कर सकारात्मक कार्यों में सरकार

का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट शुरू होना प्रदेश के हर नागरिक के लिए

खुशी का पल है क्योंकि अब प्रदेश का अपना कोई एयरपोर्ट नहीं था. भाजपा ने वर्ष

2014 में प्रदेश में पहली बार सरकार बनने के बाद हवाई अड्डा शुरू करने जो संकल्प लिया

था, उसे अपने दृढ़ संकल्प से पूरा कर दिखाया है. ऐसा करके भाजपा ने साबित कर दिया है

कि उसकी कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार

जताया, वहीं इस अवसर पर हुई विशाल रैली में भारी संख्या में पहुंची जनता का धन्यवाद

किया.

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी हिसार

हवाई अड्डा शुरू होने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ने प्रदेश के पहले हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करके प्रदेश को जो तोहफा दिया

है, वह स्वागत योग्य है.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now