मुरादाबाद, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरी मांगने गए मजदूर को रेस्टोरेंट संचालक ने झूले से बांधकर बेरहमी से पीटा। पीटने का वायरल वीडियो थाना मूंढापांडे क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा नाम के एक रेस्टोरेंट के पार्क का बताया जा रहा है। स्थानीय थाना पुलिस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपित रेस्टोरेंट संचालक सहित दो के खिलाफ शनिवार काे मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिटाई से घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना मुंढापांडे क्षेत्र में हवाई अड्डे के नाम से एक रेस्टोरेंट होटल बना हुआ है, जिसका संचालक यशपाल है। उसके रेस्टोरेंट में संजू नाम का एक मजदूर काम करता है। संजू ने रेस्टोरेंट में काम करने के एवज में जब अपना मेहनताना मांगा तो रेस्टोरेंट स्वामी ने देने से मना कर दिया। मजदूर अपनी मजदूरी लेने पर अड़ गया, तो गुस्साए आरोपित रेस्टोरेंट संचालक ने रेस्टोरेंट परिसर में बने पार्क में लगे झूले से बांधकर अपने एक साथी धीरज के साथ उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपित रेस्टोरेंट संचालक यशपाल और उसके साथी धीरज के विरुद्ध आज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
रक्षाबंधन पर सड़क हादसा: बहन की मौत व भाई गंभीर घायल
हाथों में थाल-आंखों में आंसू, जेल में बांधी बहिनों ने भाई को राखी
लगातार हुई बारिश ने रक्षाबंधन पर बिगाड़ा शहर का मूड, जगह-जगह जल भराव और जाम से लोग हलकान
Aaj ka Kanya Rashifal 10 August 2025 : आज कन्या राशि वालों को मिल सकता है बड़ा लाभ, जानें पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
वो रिकॉर्ड, जो एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम कर सकते हैं अर्शदीप