पुंछ, 20 मई . भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सीमावर्ती गांव के पास एक जिंदा पाकिस्तानी गोला नष्ट कर दिया है. स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिंदा गोला सड़क किनारे रखा गया और नष्ट कर दिया गया है.
एक स्थानीय निवासी मोहम्मद माशूक ने कहा कि सेना पाकिस्तान द्वारा दागे गए जिंदा गोले को नष्ट करने का जबरदस्त काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दारा बग्याल में जो जिंदा गोला था वह यहां रहने वाले सभी लोगों के लिए खतरा था और यह खतरा अब टल गया है. माशूक ने कहा कि जिंदा गोला सड़क किनारे था और पास में एक बस्ती है. हालांकि सेना के जवानों ने इसे नष्ट कर दिया.
यह हमारे लिए बहुत बड़ा खतरा था, खासकर उन लोगों के लिए जो इस रास्ते से गुजरते हैं.
एकअन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि सेना ने एक बम को नष्ट कर दिया है जो पाकिस्तान से आया था. हम इसके कारण खतरे और डर में थे. मैं
/ बलवान सिंह
You may also like
PM मोदी के बीकानेर दौरे से पहले अधिकारियों की बैठक, सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दिए गए सख्त निर्देश
पीएचडीसीसीआई ने लॉन्च किया 'एसएमई मार्केट सेंटिमेंट इंडेक्स', छोटे व्यवसायों को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद
राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से करना निंदनीय : राजेश ठाकुर
पटना में 'आयुष्मान भारत' और 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' की राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित
राहुल गांधी की मीर जाफर से तुलना ओछी राजनीति : अखिलेश प्रसाद सिंह