-जिला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
झज्जर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे जोश और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। झज्जर में सांसद रामचंद्र बैंदा ने, बादली में राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा ने, बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून ने और बेरी में दादरी से विधायक सुनील सांगवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राज्य पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड्स की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के आखिरी चरण के दौरान बारिश शुरू होने के कारण थोड़ा व्यवधान हुआ।
जिला स्तरीय समारोह हरियाणा राज्य परिवहन झज्जर की कार्यशाला में आयोजित हुआ, जहां सांसद रामचंद्र बैंदा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान करने वाले देशभक्तों को याद किया। स्वतंत्रता के बाद से वर्तमान तक देश के विकास का उल्लेख किया। केंद्र और राज्य की मौजूदा सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया। देश की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया। स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन में देशभक्तिए का जज्बा भर दिया। बादली में उप मंडलीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन चौधरी धीरपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय बादली के परिसर में किया गया। बहादुरगढ़ में यह कार्यक्रम बादली रोड स्थित बाबासाहेब आंबेडकर स्टेडियम में हुआ। बेरी में स्वतंत्रता का पर्व भागलपुरी चौक स्थित खेल स्टेडियम में मनाया गया। हालांकि बहादुरगढ़ में हुए उप मंडलीय समारोह के अंतिम चरण के दौरान बारिश शुरू होने से कार्यक्रम में कुछ देर के लिए व्यवधान हो गया।भारत माता के गौरव, सम्मान और लाखों देशभक्तों के अमर बलिदान की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी झज्जर के कार्यालय कमलम में तिरंगा फहराने का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, सोमवती जाखड़, बिट्टू गिरोत्रा, गीतांशु चावला और अन्य कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराया।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गूंजा और पूरा परिसर भारत माता की जय और मातरम के नारों से गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद जवानों और राष्ट्रनिर्माताओं के अद्वितीय योगदान को नमन करते हुए उनके सपनों के सशक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि यह केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों के त्याग और बलिदान को स्मरण करने का अवसर है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
PL राज: हिंदी सिनेमा के अनसुने नायक की कहानी
नेपाल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
'शोले' में अंग्रेज़ों के ज़माने के जेलर बनने के लिए असरानी ने कैसे ली थी हिटलर से प्रेरणा?
हरियाणा लाडली पेंशन योजना: हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा!
Kerala State Lottery Result: केरल लॉटरी KN-585: ₹1 करोड़ का पहला इनाम, क्या आप हैं विजेता?