लेह, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने आज लद्दाख में तैनात Indian सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.
रिनचेन ऑडिटोरियम में फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल के साथ 14 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला, 72 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल प्रवीण छाबड़ा, ब्रिगेडियर उमेश परब और ब्रिगेडियर अजय कटोच भी वर्दीधारी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने में शामिल हुए.
लद्दाख के लोगों की ओर से दिवाली के पावन अवसर पर जवानों को शुभकामनाएं देते हुए उपराज्यपाल ने Indian सेना की बहादुरी, समर्पण और साहस को सलाम किया क्योंकि वे सीमावर्ती क्षेत्रों की रक्षा के लिए अत्यधिक ठंड का सामना करते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों में सेवा करते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां अन्य लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ दिवाली जैसे त्योहार मनाने में व्यस्त हैं, वहीं Indian सेना के जवान अपने परिवारों से दूर देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च सतर्कता बनाए रखते हैं.
उन्होंने देश के नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए Indian सेना के जवानों द्वारा दिए गए बलिदानों को सलाम किया जिनमें से कुछ ने तो कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति भी दे दी.
उपराज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्वक दिवाली मनाने का अवसर देने के लिए पूरा देश सेना के जवानों का ऋणी है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सेना के जवान दीयों की तरह हैं जिन्हें दुश्मन ताकतें बुझा नहीं सकतीं. उन्होंने सैनिकों की बहादुरी और धैर्य की गहरी प्रशंसा की. उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मन ताकतों के खिलाफ उनके अनुकरणीय साहस और बहादुरी के लिए और दुनिया के सबसे ऊँचे युद्धक्षेत्रों में से एक सियाचिन ग्लेशियर जहाँ तापमान -50 डिग्री से भी अधिक गिर जाता है में राष्ट्र की रक्षा करते हुए अडिग और निडर खड़े रहने के लिए Indian सेना को श्रद्धांजलि दी.
उपराज्यपाल ने धर्म और सत्य का मार्ग चुनने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का उदाहरण देते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक दिवाली भारत की अनेकता में एकता के उत्सव को दर्शाती है. उन्होंने सशस्त्र बलों और पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याण के लिए भारत सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने लोगों से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का भी आग्रह किया ताकि भारत 2047 तक एक विकसित भारत बन सके.
बाद में मुख्य अतिथि ने जवानों से बातचीत की और उनके साथ मिठाइयां बांटीं. उन्होंने सभी सैन्य जवानों के लिए शांति, खुशी और सामूहिक प्रगति से भरे एक उज्ज्वल और समृद्ध वर्ष की कामना की.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
वीरेंद्र सचदेवा ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- प्रधानमंत्री का संदेश आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दोहराता है
दीपावली पर राज्यपाल ने नारंगी मिलिट्री स्टेशन में सैनिकों संग मनाई खुशियां
बुजुर्ग की अंतिम विदाई: चिता पर जलने के बाद जिंदा हुआ व्यक्ति
रोहतास जिले के सात विधानसभा में अंतिम दिन 74 अभ्यर्थी ने किया ने किया नामांकन
मप्रः राज्यपाल पटेल ने प्रदेशवासियों को दी गोवर्धन पूजा की बधाई