देवरिया, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान Saturday को Uttar Pradesh के जनपद देवरिया पहुंचे. उनके स्वागत में भाजपा किसान मोर्चा के नेता कार्यकर्ता 50 से अधिक ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री) की 43वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज, पथरदेवा, देवरिया में श्रद्धांजलि सभा, विशाल दो दिवसीय क्षेत्रीय किसान मेला एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. किसान मेले में केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं Madhya Pradesh के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं. इसलिए यूपी का भी मैं मामा हूं. उन्होंने वादा किया कि यूपी की सभी बहनों को जिनके कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्का मकान दिलाने का काम किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अब कोई भी किसान दूर की मंडी में भी अपना अन्न बेच सकता है. इसका किराया केंद्र सरकार वहन करेगी. इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि किसान केंद्र में हैं और कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का अभियान तेजी से चल रहा है. जनसंघ के नेता शाही का सपना आत्मनिर्भर किसान और सशक्त भारत था, जिसे पूरा करने की दिशा में भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है. मैं यहां किसी मेहमान के रूप में नहीं आया हूं. मै मेहमान नहीं हूं.
किसान मेले में विभिन्न विभागों कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन, गन्ना, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिंचाई, लघु सिंचाई, विद्युत, बैंकिंग, एनजीओ/एफपीओ, कृषि ज्ञान केंद्र/विज्ञान केंद्र सहित खाद, बीज एवं कीटनाशी रसायनों से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनी लगाई गईं, जिनके माध्यम से कृषकों को उपयोगी जानकारी प्रदान की गई. मेले में आए कृषकों को कृषि वैज्ञानिक डा. आर.के. मलिक (अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, वाराणसी), डाॅ. एस.के. नायक (इफको), डाॅ. संजीव तेतरिया (इफको, लखनऊ), डाॅ. आर.आर. सिंह (कुमारगंज, फैजाबाद) एवं डाॅ. मान्धाता सिंह (केवीके) द्वारा आधुनिक कृषि तकनीकों पर जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में उप्र के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, केन्द्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान, सांसद शशांक मणि, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम समेत अन्य लाेग माैजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे : रजत बेदी
सीट बंटवारे को लेकर केसी त्यागी ने कसा तंज, इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार
बिहार चुनाव: 'चार सांसद नहीं, चार लाख नौकरियां दिखाइए'
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद` लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया, भाजपा सरकार संवार रही: सतीश उपाध्याय