मुंबई की एक निजी बैंक से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक महिला कर्मचारी ने सेना के जवान को भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। इस महिला का नाम अनुराधा वर्मा बताया गया। लोन रिकवरी के लिए की गई इस कॉल में जवान के साथ बहस के बाद अनुराधा ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसे “गंवार है, तभी सेना में” और “तेरे जैसे…”।
इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अनुराधा की जमकर आलोचना हुई। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, जहां अनुराधा ने एक वीडियो जारी कर सीआरपीएफ जवान से माफी मांगी है। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह महिला उनकी कर्मचारी नहीं है।
अनुराधा वर्मा की माफी: “मुझसे गलती हो गई”अब बैंक कर्मी का ये नया वीडियो आया है। इस महिला ने अपने भद्दे एवं अपमानजनक शब्दों के लिए #CRPF जवान से माफी माँगी है।महिला द्वारा कहे गए शब्दों वाली ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद #CAPF जवानों में रोष व्याप्त था।मामला तूल पकड़ा तो HDFC बैंक ने कहा कि ये महिला हमारी कर्मी नहीं है। pic.twitter.com/QfBHu9O35l
— Jitender Bhardwaj (@journo_jitendra) September 19, 2025
अनुराधा वर्मा ने अपने नए वीडियो में भावुक अंदाज में माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि ये सब कैसे हुआ। शायद गुस्सा था, काम का दबाव था या परिवार का प्रेशर। मेरे मुंह से गलत शब्द निकल गए। मेरा इरादा सेना के जवानों का दिल दुखाने का बिल्कुल नहीं था। मैं अपनी बात वापस तो नहीं ले सकती, लेकिन सॉरी जरूर बोल सकती हूं। मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। इंसान से गलती हो जाती है और मुझसे भी हुई। मैं बहुत शर्मिंदा हूं कि मैंने सेना के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। मेरे मन में सेना के लिए कोई गलत भावना नहीं थी। कृपया मुझे माफ कर दें। मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे गंदे मैसेज या वीडियो कॉल न करें। छोटी बहन समझकर माफ कर दीजिए। अगर आप कोई सजा देना चाहते हैं, तो बताइए। अब तो मेरी नौकरी भी खतरे में है।”
HDFC का बयान: “वह हमारी कर्मचारी नहीं”Hi! We would like to clarify that the lady in the audio clip is not an employee of the Bank. The conduct seen in the video is neither acceptable nor does it reflect HDFC Bank’s values.
— HDFC Bank Cares (@HDFCBank_Cares) September 19, 2025
इस पूरे मामले पर एचडीएफसी बैंक ने स्पष्ट बयान जारी किया है। बैंक ने कहा कि वायरल ऑडियो में सीआरपीएफ जवान से बात करने वाली महिला, अनुराधा वर्मा, उनकी कर्मचारी नहीं है। बैंक के प्रवक्ता ने कहा, “हम साफ करना चाहते हैं कि इस ऑडियो क्लिप में दिख रही महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी नहीं है। वीडियो में दिखाया गया व्यवहार न तो स्वीकार्य है और न ही यह हमारे बैंक के मूल्यों को दर्शाता है।” यह बयान उस समय आया है, जब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर भारी हंगामा मचा हुआ है।
You may also like
टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं, बल्कि नए अवसर पैदा करती है: मुख्यमंत्री योगी
जेन-जी हमारी विचारधारा के साथ, परिवारवादी पार्टी का समय समाप्त : निशिकांत दुबे
'अव्यान' में नजर आएंगी अनुष्का कौशिक, बताया क्यों है यह किरदार खास
जमशेदपुर में नवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सिविल ड्रेस में महिला पुलिस की होगी तैनाती
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो` इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्ष वरना हो सकते हैं नुकसान