नई दिल्ली: मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर तहलका मचा दिया है। उनके भारत विरोधी बोल ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हंगामा खड़ा कर दिया है। लोगों ने रॉय को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल, अरुंधति रॉय ने भारत की आलोचना करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बेहतर बता दिया, जिसे लोगों ने देशद्रोह से जोड़कर देखा है।
भारत पर जहर, पाकिस्तान पर प्यारअरुंधति रॉय ने अपने ताजा बयान में कहा कि भारत सरकार ने आजादी के बाद से कई राज्यों में अपने ही लोगों के खिलाफ युद्ध जैसी स्थिति बना रखी है। उन्होंने कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, तेलंगाना, पंजाब, गोवा और हैदराबाद का जिक्र करते हुए दावा किया कि इन राज्यों में सरकार ने अपने नागरिकों के खिलाफ सैन्य ताकत का इस्तेमाल किया है। लेकिन इसके उलट, उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि वहां सरकार अपने लोगों के खिलाफ सेना नहीं उतारती। इस बयान ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है।
लेखक आनंद रंगनाथन ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जब बेलगाम भांग और अटल मतिभ्रम का मेल होता है, तो ऐसा ही नतीजा निकलता है।” उन्होंने रॉय के उस दावे पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने 1961 में गोवा की आजादी को ‘उच्च-जाति हिंदू राज्य द्वारा ईसाइयों के खिलाफ युद्ध’ करार दिया था।
पूर्व विदेश सचिव ने लगाई फटकारWhen irresistible weed meets immovable hallucination.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) September 15, 2025
According to Arundhati Roy, the 1961 liberation of Goa by India was in reality an Upper-caste Hindu State waging a war against Christians. pic.twitter.com/YXLqaxgskD
पूर्व विदेश सचिव और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के चांसलर कंवल सिब्बल ने भी रॉय के बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आनंद रंगनाथन के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए रॉय को भारत के प्रति जहरीला और हिंदू विरोधी करार दिया। सिब्बल ने कहा कि रॉय अपने सांप्रदायिक और अराजकतावादी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए सच्चाई को तोड़-मरोड़ रही हैं। उन्होंने रॉय के पाकिस्तान के उदाहरण को भी गलत ठहराया और कहा कि पाकिस्तान ने कई बार अपने ही लोगों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की है। सिब्बल ने रॉय पर भारतीय राज्य के खिलाफ आतंकवाद को समर्थन देने का भी गंभीर आरोप लगाया।
You may also like
बला की खूबसूरत महिला का` गंदा कारनामा। चेहरे की मासूमियत में फंसा युवक
दो फेरे होते ही रुकवा` दी गई शादी दूल्हा और दुल्हन का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखें
रात को ब्रा पहनकर सोना` चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
कपड़े बदलते समय सिक्कों का` जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान
Forex watch: फिर रिकार्ड हाई के करीब पहुंचा अपना विदेशी मुद्रा भंडार, सोना भी खूब खरीदा गया