गुरुग्राम के प्रताप नगर इलाके में मेहंदी पार्क के पास एक स्ट्रीट डॉग को लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर मारने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक 16 साल का नाबालिग भी शामिल है, जो इस क्रूर घटना में फंस गया। कुछ दिन पहले इस डॉग ने एक आरोपी को काट लिया था, जिसका बदला लेने के लिए इन्होंने डॉग को निशाना बनाया और उसकी जान ले ली।
शिकायत पर दर्ज हुई FIR, फिर पुलिस की कार्रवाईप्रताप नगर में रहने वाली एक महिला ने न्यू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि गली में सोए हुए कुत्ते पर अज्ञात बाइक और गाड़ी सवार लोगों ने रॉड से हमला कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी। मंगलवार शाम को पुलिस ने इन चारों को पकड़ लिया।
आरोपी कौन? एक ही परिवार के सदस्यगिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलभूषण (44 वर्ष), देव कुमार (18 वर्ष, 12वीं पास), हिमांशु (22 वर्ष) और एक नाबालिग के रूप में हुई है। ये सभी नई बस्ती के रहने वाले हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि कुलभूषण एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। कुछ दिन पहले उसी डॉग ने कुलभूषण को काट लिया था, जिसके गुस्से में उसने अपने बेटे देव कुमार, हिमांशु और नाबालिग के साथ मिलकर पत्थर और डंडों से डॉग को बुरी तरह पीटा। डॉग की मौत के बाद उन्होंने उसकी बॉडी को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि इन युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनसे और पूछताछ की जा रही है ताकि पूरा मामला साफ हो सके। यह घटना इलाके में सनसनी फैला रही है और पशु प्रेमियों में गुस्सा भरा हुआ है।
You may also like

राजगढ़ःछत से गिरने पर बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, परिजनों से पूछताछ जारी

अ.भा.कालिदास समारोह: चौथे दिन भी सम्पन्न हुए सारस्वत एवं सांस्कृतिक आयोजन

वन अधिकार दावों के निराकरण में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं : मंत्री डॉ. शाह

मप्रः लम्पी वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी

मप्रः मंडी शुल्क की चोरी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश




