Next Story
Newszop

करोड़ों का घोटाला! राजस्थान में 27 फर्जी कंपनियों से टैक्स चोरी, जानिए क्या है पूरा मामला

Send Push

राजस्थान में एक बार फिर टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। हाल ही में 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के मामले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया था। जबकि जनवरी 2025 में भी 141 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला देखने को मिला था। अब एक बार फिर एसजीएसटी की प्रवर्तन शाखा-प्रथम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें करोड़ों रुपए के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का इस्तेमाल करने और जीएसटी टैक्स चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

वित्तीय जांच में हुआ खुलासा
राज्य कर प्रवर्तन शाखा-प्रथम के अतिरिक्त आयुक्त शालीन उपाध्याय ने बताया कि फर्जी फर्मों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत विभाग ने विभिन्न फर्मों के वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की। जांच के दौरान सामने आया कि जयपुर के ब्रह्मपुरी निवासी किशोर कुमार मूलानी ने अपनी फर्म मैसर्स गोविंद मेटल ट्रेडर्स और अपने बेटे राहुल मूलानी की फर्म मैसर्स साहिल ट्रेडर्स का संचालन कर योजनाबद्ध तरीके से फर्जी फर्मों से माल सप्लाई किए बिना ही बिलों के आधार पर 9.55 करोड़ रुपए की फर्जी आईटीसी प्राप्त कर उसका दुरुपयोग किया।

53 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि किशोर कुमार मूलानी ने राज्य से बाहर स्थित 27 फर्जी फर्मों से फर्जी बिलों के जरिए करीब 53 करोड़ रुपए की फर्जी खरीद दिखाकर राजस्थान में 9.55 करोड़ रुपए की आईटीसी का अनुचित लाभ उठाया, जिससे राज्य को भारी राजस्व हानि हुई।

और भी हो सकते हैं खुलासे
इस मामले में प्रवर्तन शाखा-प्रथम, जयपुर द्वारा किए गए सर्वे और विस्तृत जांच के बाद मुख्य आयुक्त प्रकाश राजपुरोहित द्वारा आरोपियों के खिलाफ जीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तारी आदेश जारी किया गया। अपर आयुक्त शालीन उपाध्याय ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच चल रही है और आगे भी करोड़ों रुपये की कर चोरी उजागर होने की संभावना है।

Loving Newspoint? Download the app now